Rajasthan Budget 2021: राजस्थान सरकार का साल 2021 का बजट गुरुवार को पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री के रूप में सीएम अशोक गहलोत सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। राज्य में राजस्व बढ़ाने को लेकर भी बजट में फोकस हो सकता है। बताया जा रहा है इस बार सरकारी कर्मचारियों को कई सौगात मिलने की उम्मीद हैं। बजट रोजगार के अवसर तलाशने वाला भी हो सकता है। बजट रोजगार के अवसर तलाशने वाला भी हो सकता है।
पैट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की उम्मीदें कम हैं। गहलोत अपने कार्यकाल के तीसरे बजट में किसानों को कुछ सौगात दे सकते हैं। किसान आंदोलन के बीच किसानों को लुभाने के लिए गहलोत सरकार कोई अवसर छो़ड़ना नहीं चाहती है। इस बार बजट में सोशल मीडिया और मेडिकल सेक्टर पर ज्यादा फोकस रहने वाला है। युवाओं के लिए अलग-अलग विभागों में 15 हजार के करीब नई भर्तियों का ऐलान हो सकता है। रीयल एस्टेट को राहत देने के लिए डीएलसी दरों में 10% की कमी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: उचित मूल्य दुकानदार सत्यापित बांट माप से तोलकर ही करें गेहूं का वितरण
जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बदा राज्यों के पास आबकारी, पेट्रोलियम जैसे सेक्टर पर ही टैक्स की व्यवस्था रह गई है। ऐसे में सरकार तंबाकू-शराब जैसे उत्पादों पर टैक्स बढ़ाकर राजस्व में इजाफा करने की कोशिश करेगी हर घर तक नल पहुंचाने की केंद्र की योजना के तहत पहले फेज में 1 हजार गांवों तक पानी पहुंचाने की घोषणा संभव है। मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की घोषणा होगी। बजट में मेडिकल सेक्टर पर खास जोर रहेगा। नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का ऐलान हो सकता है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US