जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं न्यू इंडिया खबर के चीफ एडिटर सन्नी आत्रेय को पिछले दिनों मानसरोवर में रिपोर्टिंग करने के दौरान मिली जान से मार देने की धमकी भरे कॉल के विरोध में उन्होंने सीएम के नाम एक ज्ञापन जारी कर राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है। पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते उन्होंने पीपीआई के बैनर तले सोमवार को शहर के सी-स्कीम स्थित सेंट्रल पार्क में पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में पत्रकार सन्नी ने मीडिया को बताया कि पिछले दिनों उनके द्वारा मानसरोवर में वरुण पथ पर जुआ व सट्टेबाजी आदि अवांक्षित गतिविधियों की खबर चलाने पर एतराज जताते हुए खुद को पुलिस का आला अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने इस तरह की खबरें नहीं चलाने की चेतावनी देते हुए सन्नी को जान से मार देने की धमकी दी थी। इस तरह एक पुलिस अधिकारी के नाम का दुरुपयोग करते हुए एक पत्रकार को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने पर जान से मार देने की धमकी देना ये साबित करता है कि समाज को आईना दिखाने वाले मीडिया को कानून के रखवाले ही इस तरह धमकी देने लगे हैं तो फिर पुलिस विभाग द्वारा अपराधियों में डर औरआमजन में विश्वास की बात करना बिल्कुल बेकार है। इस गम्भीर मामले का मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री स्तर पर गहनता से जांच की जाए। साथ ही पत्रकार सन्नी एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों को कानूनी रूप से सहयोग व सुरक्षा भी दी जाए। गौरतलब है कि गत 8 दिसम्बर को वरिष्ठ पत्रकार सन्नी के मोबाइल नम्बर 8107068124 पर एसीपी मानसरोवर संजीव चौधरी के नाम से इस मोबाइल नम्बर 8005926445 से धमकी भरा कॉल आया, जिसमें वरुण पथ मानसरोवर में चल रही जुआ, सट्टेबाजी व अवांक्षित गतिविधियों की खबर चलाकर मामले को उजागर करने पर सन्नी को जान से मारने एवं गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। साथ ही इस तरह की खबरें भविष्य में नहीं चलाने की धमकी देते हुए पत्रकार आत्रेय को अपने हद में रहने की नसीहत भी दी गई।
Related Articles
डॉक्यूमेंट्री से दिखाई देगी ट्रॉमा सेंटर की अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधायें
परिवहन आयुक्त ने ट्रॉमा सेंटर की चिकित्सकीय सुविधाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री की रिलीज जयपुर। सवाई मानसिंह चिकित्सालय, ट्रॉमा सेंटर द्वारा सेंटर में उपलब्ध अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सकीय सुविधाओं से आमजन को परिचित कराने के लिए […]
बारहवीं उत्तीर्ण करने वाले हर विशेष योग्यजन विद्यार्थी का नाम 18 वर्ष होने पर मतदाता सूची में शामिल कराएं – जिला निर्वाचन अधिकारी
पंचायत आम चुनाव-2020, विशेष योग्यजनों की निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत सहभागिता के लिए विशेष योग्यजन(PwDs)की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक सम्पन्न जयपुर। पंचायत आम चुनाव-2020 में विशेष योग्यजन की मतदान के दौरान शत प्रतिशत […]
कोरोना के बढ़ते मरीज, राज्यपाल ने चिंता जताई
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में कोरोना के लगातार होते विस्तार और प्रतिदिन मरीजों की बढ़ती संख्या के प्रति गहरी चिंता जताई है। राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा है कि ‘‘ लोगों को कोरोना […]