महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की मनाई जयन्ती, महामहिम राष्ट्रपति के नाम किसान बिल को वापिस लेने के लिए दिया ज्ञापन

गंगापुर सिटी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के तत्वावधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती को किसान-मजदूर बचाओ दिवस के रूप में पंचायत समिति परिसर स्थित गांधी पार्क में मनाई गई। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष मुकेश शर्मा देहात ने बताया कि कार्यक्रम में काजल जादो एण्ड पार्टी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के भजन गाकर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, किसान व मजदूर भाई एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलन्द की और किसान व मजदूर विरोधी कानूनों की घोर निन्दा की।
विधायक मीना ने कहा कि आजादी के पहले से ही कांग्रेस पार्टी हमेशा किसान, गरीब, मजदूर की हितैषी रही है। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ भाजपा द्वारा किए जा रहे अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेगी और अपना विरोध दर्ज करेगी। किसान, मजदूर व मण्डी के व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, ये सभी कृषि बिल से बेरोजगारी की हालत में आ जाएंगे। विधायक मीना ने कहा कि गरीब, मजदूर व किसानों के हितों की बात अगर किसी ने की है तो वो कांग्रेस पार्टी है। किसान इस देश की रीढ हैं और इस रीढ को तोडऩे का प्रयास केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसकी घोर निन्दा करते हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग पर विधायक रामकेश मीना ने पंचायत समिति परिसर स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के ऊपर आरसीसी की छत निर्माण के लिए विधायक कोष से राशि स्वीकृत कराने का वायदा किया। गांधी जयन्ती के मौके पर गांधीजी की प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण में एक योगदान विधायक की ओर से रहेगा।
इसके पश्चात विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में समस्त सरपंच, पार्षद, किसान व मजदूर भाई, समस्त कांग्रेसजन एवं पार्टी पदाधिकारियों ने पंचायत समिति परिसर से पैदल मार्च करते हुए उपजिला कलेक्टर कार्यालय में एडीएम, एसडीएम, एडिशनल एसपी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम किसान बिल को वापिस लेने हेतु ज्ञापन दिया गया।
समस्त कार्यक्रम के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णत: पालन किया गया। सभी लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग किया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखी गई।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया, मीना बड़ौदा सरपंच सरीता मीना, बड़ौली सरपंच मोजन्ती, आस्ट्रोली सरपंच गिर्राज मीना, उमरी सरपंच रेखा मौर्य, नौगांव सरपंच रामजीलाल माली, बाढकलां सरपंच मगनबाई, हिंगोट्या सरपंच केशो माली, विदरख्या सरपंच मुरारी सैनी, जाट बड़ौदा सरपंच सुमनबाई मीना, सलेमपुर सरपंच विनीता रैगर, नारायणपुर टटवाड़ा सरपंच प्रहलाद गुर्जर, बूचौलाई सरपंच रेखा गुर्जर, जाट बड़ौदा सरपंच छुट्टनलाल, चूली सरपंच काडू गुर्जर, छाबा सरपंच महेशसिंह, सेवा सरपंच कमलेशी बाई, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पार्षदगण, किसान व मजदूर, वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम रावत, कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर), रामकिशोर कटारिया, पवन टोकसी, राजकुमार मीना, वसीम पठान, अब्दुल वहाब, परसादी गुर्जर, रूपचन्द माली, दीपचन्द जांगिड़, युवा नेता मदन पचौरी, राजकुमार मिश्रा, शेरसिंह जाटव, हरदयाल जाटव, मोसिन खान, मुर्तुजा, रामेश्वर गुर्जर, लाला रहमान, नवीन खान, विकेश खण्डेलवाल, डॉ. कालूराम मीना, कैलाशचन्द मीना, विजय ठाकुरिया, शम्भूदयाल गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा, मुकेश कुमावत, सतीश धामोनिया, इतवारीलाल, सलीम बाबूजी, रूपचन्द मेडिय़ा, कैलाश मीना अध्यक्ष, जगदीश मीना, पृथ्वी माली, रामकेश माली, मनफूल बैरवा, मानसिंह सैनी आदि सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।