badhtikalam.com गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाढ़कलां में भामाशाह एवं विद्यालय परिवार के सहयोग से निर्मित 3 कक्षा-कक्षों का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर माँ सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर लोकार्पण किया। जिसमें कोविड-19 एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना की गई एवं भामाशाहों को विधायक रामकेश मीना द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
विधायक मीना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में भामाशाहों के सहयोग अति आवश्कता है। हमारे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में भामाशाहों की कोई कमी नहीं है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास के कार्य के लिए भामाशाहों का सहयोग अतिआवश्यक है। आज हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। हम सबको बालक-बालिकाओं को आवश्यक रूप से विद्यालय में अध्ययन हेतु भेजना होगा, बालिकाओं की शिक्षा से कई परिवार शिक्षित होते हैं।
गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार सरकारी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के समस्त ग्रामवासियों से मेरा आग्रह है बालक-बालिकाओं को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाकर अध्ययन के लिए प्रेरित करें एवं शिक्षकगणों से भी अनुरोध है कि शिक्षा की गुणवत्ता पर अधिक से अधिक ध्यान देकर बालक-बालिकाओं को भविष्य को उज्ज्वल बनाने का प्रयास करें।
विधायक मीना ने बाढकलां ग्रामवासियों की मांग पर विद्यालय में दो नये कमरों के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की।
इस अवसर पर एसीबीओ महेश मीना, सन्तोष सोनी, नोडल अधिकारी देवीलाल मीना, प्रिंसीपल बाढकलां, बाढ़कलां सरपंच मगनबाई, बिदरख्या सरपंच मुरारी सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश देहात, अक्षय मीना, कैलाश मीना, वैद्य कालूराम मीना, गोविन्द भट्ट, विजय ठाकुरिया, अमरसिंह सैनी, मोहनलाल सैनी, पूर्व उपसरपंच रामप्रसाद सैनी, विद्यालय स्टॉफ एवं ग्रामवासी बाढ़कलां आदि उपस्थित थे।