दोस्त की हत्या: नशे का इंजेक्शन लगा, हत्या कर सड़क पर फेंकी लाश

जयपुर। शहर के मुहाना इलाके में 16 अगस्त की दोपहर को एक युवक के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी मृतक युवक के परिवार में रिश्तेदार और गहरे दोस्त है। युवक की हत्या एक फ्लैट में नशे का हाईडोज इंजेक्शन लगाकर की गई थी। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने अंधेरा होने पर बाइक पर ले जाकर शव को सुनसान जगह पर सड़क किनारे फेंक दिया। डीसीपी साउथ मनोज चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जीतराम उर्फ जीतू खटीक (19) है। वह मूल रुप से टोंक जिले में टोडारायसिंह तहसील का रहने वाला है। यहां जयपुर में मुहाना में किराए से रहता है। उसके पिता का कीरों की ढाणी, हाज्यावाला में एक फ्लैट में है। यह दूसरे आरोपी राजेश उर्फ सोनू (24) को किराए पर दे रखा था, जो कि मूल रुप से अलवर जिले में बहरोड़ का रहने वाला है। वह यहां मुहाना में राजीव आवासीय योजना स्थित एफ ब्लॉक में भी रहता है।

हत्या से जुड़ा यह है पूरा मामला:
डीसीपी मनोज कुमार के मुताबिक 16 अगस्त को सुमेर नगर में सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली थी। सूचना मिलने पर मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। तब लाश के नजदीक ही एक खाली प्लॉट में इंजेक्शन की खाली सीरिंज पड़ी नजर आई। इसे फोरेंसिक टीम ने जब्त कर लिया। इसके अलावा मृतक के पैरों में चप्पल भी नहीं थी। उसके शरीर पर चोट के निशान भी नहीं थे। ऐसे में पुलिस को संदेह हुआ कि नशीला इंजेक्शन लगाकर युवक की हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया है। पुलिस अनुसंधान में मृतक की पहचान टोंक में सोढा गांव निवासी राजकुमार खटीक के रुप में हुई।

रिश्तेदार व गहरी दोस्ती की वजह से परिजनों ने शक नहीं किया
एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार शर्मा के मुताबिक परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक राजकुमार की मूल रुप से टोंक निवासी और मुहाना में एक फ्लैट में रह रहे जीतमल खटीक से गहरी दोस्ती थी। वे अक्सर साथ रहते थे। उनकी संगत सही नहीं थी। अनुसंधान में यह भी सामने आया कि जीतमल और राजकुमार नशा करते थे। लेकिन गहरी दोस्ती और नजदीकी रिश्तेदार होने से परिजनों ने जीतमल पर शक नहीं किया। लेकिन पुलिस का संदेह जीतमल पर गहरा गया। सादावर्दी में पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर निगाह रखी। तकनीकी पड़ताल में उसकी लोकेशन सुमेर नगर की आई। तब पुलिस ने जीतमल को पकड़कर पूछताछ की।

15 अगस्त को हत्या कर शव दिनभर फ्लैट पर पटके रखा, रात को सड़क पर फेंका

पूछताछ में खुलासा हुआ कि जीतमल ने अपने परिचित राजेश उर्फ सोनू के साथ मिलकर 15 अगस्त को मुहाना स्थित अपने फ्लैट पर राजकुमार की नशीला इंजेक्शन लगाकर हत्या करने की बात कबूली। पूछताछ में सामने आया कि हत्या के बाद दिनभर शव फ्लैट पर पटके रखा। रात होने पर राजेश व जीतमल ने राजकुमार के शव को बाइक पर बैठाया। शव पर चादर डाल दी। इसके बाद सुमेर नगर में सड़क किनारे शव पटककर फरार हो गए। जानकारी में सामने आया कि मृतक राजकुमार तथा आरोपी जीतमल व राजेश अक्सर यहीं फ्लैट पर नशा करते थे। नशे के दौरान उनकी कहासुनी हो गई। इससे गुस्साए जीतमल ने नशे का हाईडोज इंजेक्शन लगाकर राजकुमार की हत्या कर दी।