बाल विवाह रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

सवाई माधोपुर। जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 7 में जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07462-220201 है।
उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम 26 अप्रैल से 31 मई 2020 तक क्रियाशील रहेगा। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम क्रियाशील है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम अपने कार्य के साथ-साथ बाल विवाह से संबंधित शिकायतों का निवारणार्थ कार्य भी सम्पादित करेंगे।