रमजान में नमाज, तरावीह व इबादत अपने घर पर ही करने की अपील

सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मौहम्मद ने रमजान में नमाज, तरावीह एवं इबादत अपने घर से ही करने की अपील की है। उन्होंने रमजान माह में लॉकडाउन की पालना के संबंध में धर्मगुरूओं व जनप्रतिनिधियों से अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के संबंध में आग्रह किया है। इसी क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान ने जिले के समस्त शहर काजी, इमाम, मौलवी, मुफ्ती, मदरसो के सदर व सचिव को रमजान माह के दौरान सभी प्रकार की नमाज, तरावीह, सहरी, इफ्तार व इबादत अपने-अपने घरो में रहकर करने के लिए लोगों से आग्रह करने की अपील की है।