लॉयंस क्लब गरिमा के सात दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शहरवासी उठा रहे लाभ

शिविर में योग से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें…

https://youtu.be/XT9oAd30-bg

https://youtu.be/h1X1_6wFKAU

गंगापुर सिटी। शहर में लोग नि:शुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। इसके लिए लॉयन्स क्लब गरिमा एवं आरोग्य साधना योग व प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र गंगापुर सिटी, शाखा बस्सी के संयुक्त तत्वावधान में विजय पैलेस में शिविर चल रहा है। सुबह 6 से 7.30 बजे तक शहरवासी शिविर में पहुंचकर नि:शुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ ले रहे हैं।
क्लब अध्यक्ष लॉयन कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि 7 दिन तक चलने वाले इस शिविर में प्राकृतिक चिकित्सक डॉक्टर कमलेश चौहान (दीदी) एवं डॉक्टर भूपेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सभी उम्र वर्ग के लोग महिलाएं, बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग आदि स्वास्थ्य लाभ के लिए आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि महामारी के इस दौर में शरीर की इम्युनिटी पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है। इसलिए लॉयंस क्लब गरिमा द्वारा इस शिविर को लगाया गया है, जिससे लोगों की मानसिक एवं शारीरिक सेहत में वृद्धि हो सके।
क्लब सचिव लायन मनीष सागवान ने बताया कि शिविर में प्राकृतिक क्रियाएं जैसे जल नेति, सूत्र नेति एवं वमन आदि क्रियाएं कराई जा रही हैं। इसके बाद योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया जा रहा है।
शिविर संयोजक लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि सभी प्राकृतिक क्रियाओं द्वारा मनुष्य के शरीर की शुद्धि होती है एवं योगासन व प्राणायाम द्वारा मनुष्य की आत्मा एवं शरीर शुद्ध एवं मजबूत होता है। प्रत्येक व्यक्ति को सभी प्रकार के रोग जैसे मधुमेह, रक्तचाप, मोटापा, कमर दर्द आदि से छुटकारा पाने के लिए योग अभ्यास नियमित रूप से करना चाहिए।
शिविर में गरिमा क्लब के सदस्य मुकेश राजाराम मीना, सौरभ बरडिया, सचिन बंसल, विमल अग्रवाल, भावना गोयल, रक्षा बरडिया, आभा मीना सहित शहर के अनेक लोग मौजूद थे।