व्यापारियों ने कहा अच्छी पहल: लॉयन्स क्लब ने नि:शुल्क बांटी होम्योपैथी दवा

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है होम्योपैथी दवा आर्सेनिक अलबम-30
गंगापुर सिटी।
लॉयन्स क्लब गरिमा की ओर से बुधवार को दूसरे दिन भी सामाजिक सरोकार के तहत होम्योपैथी दवा आर्सेनिक अलबम-30 का नि:शुल्क वितरण किया गया। प्रशासन की ओकर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के बीच करीब 675 शीशी बांटी गई। व्यापारियों को दवा देने के साथ ही उसे लेने का तरीका बताया। दवाई को प्रत्येक व्यक्ति को 3 दिन तक लेना है। इसकी प्रत्येक खुराक पांच छोटी गोलियों के रूप में प्रतिदिन सुबह भूखे पेट ली जानी है।
दवा का वितरण चौपड़ बाजार से शुरु हुआ जो खारी बाजार, सुभाष बाजार, इंद्रा बाजार में प्रत्येक दुकान पर किया गया। व्यापारियों ने इसे लॉयन्स क्लग गरिमा की अच्छी पहल के साथ-साथ क्लब के सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेक कार्यों की सराहना की।
आपको बता दें कि मंगलवार को भी सिंधी कॉलोनी स्थित कुबेर मेडिकल स्टोर से लॉयन्स क्लब गरिमा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल) की उपस्थिति में 550 शीशी बांटी गई थी। वहां सभी राहगीरों व कॉलोनी के लोगों को दवा वितरित की गई।
होम्योपैथिक डॉक्टर मानव जैन ने बताया कि इस दवाई का किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इस दवा को देश के विभिन्न नगरों में तथा अन्य कई देशों में भी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के लिए बांटा गया है और इसके काफी सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। इन्हीं परिणामों से उत्साहित होकर लॉयन्स क्लब गरिमा ने इस दवा को आमजन तक नि:शुल्क बांटने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि होम्योपैथी की इस दवा को आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बहुत कारगर दवा के रूप में प्रस्तावित किया है।
इस अवसर पर क्लब के सदस्य लॉयन मुकेश राजाराम मीना, लॉयन सौरभ बरडिया, लॉयन सचिन बंसल, लॉयन पंकज जैन, लॉयन पुरुषोत्तम अग्रवाल, लॉयन लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल (मेडिकल वाले) सहित क्लब के अनेक सदस्य मौजूद थे। खारी बाजार में दवा वितरण में संजय बंसल व नितिन गोयल ने सहयोग किया।