प्रत्येक जीव को मिलेगा भोजन-विधायक रामकेश मीना

गंगापुर सेवा समिति के देवी स्टोर चौराहा स्थित कार्यालय पर प्रशासन के आला अधिकारी एवं सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भोजन पैकेट वितरण के भण्डारे का बुधवार को शुभारम्भ किया। शुभारम्भ पर लड्डू, पूडी, सब्जी बनाकर रसोई की शुरुआत की।
इस अवसर पर विधायक रामकेश मीना ने कहा कि जिले में वैश्विक महामारी कोरोना से कोई संक्रमित नहीं है। उन्होंने कहा कि गुरुवार से प्रशासन द्वारा सेवा समिति के सहयोग से गरीब, असहाय, मजदूर व जरुरतमंदों को भोजन के पैकेट नगर परिषद क्षेत्र में वितरित किए जाएंगे। प्रशासन की ओर से पात्र लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। सौशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे। गंगापुर क्षेत्र में किसी भी जीव-जन्तु को भूखा-प्यासा नहीं रहने दिया जाएगा।
सेवा समिति की ओर से प्रतिदिन हरे चारे एवं सब्जी की पांच गाडियां गौवंश को वितरित की जा रही है, जो निरंतर जारी रहेगी। साथ ही पक्षी व जीव-जन्तुओं के लिए दाना-चुग्गा की व्यवस्था नियमित की जा रही है। पशुओं के पीने के लिए लगाई गई टंकियों में पानी की उपलब्धता निरंतर जारी रहेगी।
इस मौके पर एडीएम नवरत्न कोली, एसडीएम विजेन्द्र कुमार मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, थानाधिकारी कोतवाली दिग्विजय सिंह, थानाधिकारी उदेई मोड़ जगदीश भारद्वाज, थानाधिकारी सदर भरतसिंह उपस्थित रहे। सेवा समिति के सदस्य संतोष दुबे, वीरेन्द्र अग्रवाल, ओमप्रकाश धर्मकांंटा, हनुमान लोहे वाले, हेमन्त शर्मा, विजय ठाकुरिया, सुरेन्द्र विजयवर्गीय, राजकुमार गोयनका, कैलाश खूंटेटा, कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर), गिरधारी ठेकेदार, सौरभ बरडिया, मदन पचौरी, मुकेश शर्मा देहात, बाबूलाल कुनकटा, एडवोकेट सीताराम गुप्ता, एडवोकेट गंगाप्रसाद गुप्ता, एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा, रवि मंगल, कैलाश मीना, वैद्य कालूराम मीना सहित अनेक लोग मौजूद थे।