गंगापुर सिटी। कोरोना महामारी में जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही श्रीश्याम रसोई को अब 3 मई के लॉकडाउन तक श्री गोवर्धन सेवा समिति निरंतर चलाएगी। श्री गोवर्धन सेवा समिति अध्यक्ष सुरेश चंद सिंघल ने बताया की श्याम प्रेमियों और भोमिया प्रेमियों द्वारा जरूरतमंदों के लिए चलाए जा रही श्रीश्याम रसोई को श्री गोवर्धन सेवा समिति ने चलाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में प्रतिदिन की तरह बुधवार को १ हजार भोजन के पैकेट शहर के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदों, असहाय लोगों को वितरित किए गए। श्री श्याम रसोई का निरीक्षण भाजपा नेता कौशल बोहरा ने किया। व्यवस्था को देखकर सराहना की एवं कार्य समिति को रसोई निर्माण के लिए 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
कार्य में मदन गोपाल बैग, कमलेश खिदरपुर, विजय गोयल, पुरुषोत्तम टल्लन, नवीन आरओ, रामदयाल मित्तल आदि ने सहयोग किया।
इसी तरह शहर में विचरण करने वाली गायों के लिए 100 किलो हरा चारा खिलाया गया। इस कार्य में प्रमोद मोदी, राधा बल्लभ गुप्ता, रमेश भोड पत्रकार, क्लब 91 के गोविन्द गुप्ता, ट्विंकल पंडित, नरदेव गुप्ता, संजय ठीकरिया, मुनमुन आदि ने सहयोग किया।
अन्नपूर्णा रसोई की ओर से किए 1350 भोजन के पैकेट वितरित
कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन के मद्देनजर बंसल मेरिज हॉल में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में संचालित अन्नपूर्णा रसोई पहुँचकर भारतीय जनता पार्टी गंगापुर शहर मण्डल के कई कार्यकर्ताओ द्वारा रसोई में खाने के पैकेट बनाकर अपना सहयोग दिया।
मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मन लगाकर स्वभावना से पुण्यार्थ कार्य मे सहयोग किया गया। इसी प्रकार आगे भी रसोई के संचालन में कार्यकर्ताओ को रसोई में पुण्य कार्य के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा। बुधवार को कुल 1350 खाने के पैकेट नगरपरिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बाँटे गए। अन्नपूर्णा रसोई पहुँचकर बड़ी उदेई पूर्विया राजपूत समाज की बस्ती के लोगों की ओर से खाद्य सामग्री के लिये 15 आटे के कट्टे देकर सहयोग किया गया, इसके लिए भाजपा शहर मण्डल की ओर से उनका आभार प्रकट किया गया।
अन्नपूर्णा निरंतर चालू रहेगी, जिससे शहर में किसी भी जरूरतमन्द, गरीब व श्रमिक को भूखा रहना न पड़े। इस अवसर पर रामसिंह खटाना, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बुकसेलर, गिरधारी सोनी, गिरधारी बंसल, शिवदयाल जोशी, मिथलेश व्यास, नारायण महावर, जिला महामंत्री मनोज बंसल, गोविन्द गुप्ता, विनोद गौत्तम, मंगल टेलर, सुरेश महावर, मनोज जैन, गोविन्द पाराशर, कर्ण लोधा और कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।