कोरोना सावधान: विधायक ने बुलाई पार्षदों की बैठक

गंगापुर सिटी। सेवा समिति अध्यक्ष विधायक रामकेश मीना ने नगर परिषद के वार्ड पार्षदों की बैठक अपने निज निवास पर बुलाकर कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार अपने-अपने वार्ड में लॉकडाउन का पालन करना है। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी है। नियमित साबुन से हाथ धोएं। समय-समय पर सैनेटाइजर का प्रयोग करें। बहुत आवश्यकता होने पर घर से बाहर निकलें।
विधायक मीना ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अपीलों की पालना करते हुए हम कोरोना महामारी से अवश्य जीतेंगे। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। गरीब, असहाय, मजदूर व किसानों की मदद कर इस पुनीत कार्य में सहयोग करें। गंगापुर सेवा समिति की ओर से गुरुवार से होने वाले भोजन वितरण में वार्ड वाईज मेम्बर सहयोग करें। जरुरतमंद तक भोजन की पूर्ति हो, इसके लिए प्रयास करें। बिना किसी राजनीति भेदभाव के प्रत्येक वार्ड पार्षद अपने वार्ड में इस महामारी के समय पूर्ण निष्ठा से जनता की सेवा करे और सरकार के नियमों का पालन कराए। इस अवसर पर पार्षद शैलेन्द्र मीना, मुजाहिद खान, जितेन्द्र बैरवा, अपर्णा शर्मा, श्रीलाल माली, हेमराज महावर, मुमताज अहमद, दिलीप प्रजापत, असलम खान, अरविन्द मीना, लोकेश मीना, जावेद खान, रजनी जोशी, गोपाल सैनी, गंगासहाय मीना, वीरेन्द्र मावई आदि पार्षद मौजूद थे।