गंगापुर सिटी। अग्रवाल तहसील महिला मण्डल की ओर से ऑनलाइन कला प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मण्डल महामंत्री पदमा अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 40 प्रविष्टि प्राप्त हुई, जिसमेें हमारी सभी प्रतिभागियों ने मेहनत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी का प्रदर्शन शानदार रहा।
विनीता अग्रवाल पुत्री महेश चंद गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रेनु बंसल पत्नी राधामोहन बंसल ने दूसरा तथा सीमा गुप्ता पत्नी सुरेन्द्र गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं।
निर्णायक की भूमिका सरोज गर्ग, रजनी गोयल व रेखा गर्ग ने निभाई।
मण्डल अध्यक्ष रेनू आर्य ने बताया कि विजेताओं के अलावा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने निर्णायकों के साथ-साथ प्रतिभागियों का भी आभार जताया।