सर्दी ने दिखाए तेवर, बच्चों व बुजुर्गों का हाल-बेहाल

अलाव जलाकर तापते लोग।

गंगापुर सिटी। शहर में सर्दी ने अपने तेवर से सबको बेहाल कर रखा है। गलन व शीत लहर के चलते बच्चों व बुर्जुगों का हाल-बेहाल हो रहा है। वहीं राजकीय चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं। तेज ठण्ड से जहां बाजार देरी खुल से खुले रहे हैं वहीं शाम को 6 बजने से पहले ही बाजार सूनसान हो जाते हैं। वहीं लोगों को सुबह से ही अलाव का सहारा लेते हुए देखा गया। किसान मोहन लाल ने बताया कि यह ठण्ड फसल के लिए अमृत का काम कर रही है। दो दिन से शाम को 6 बजे ही कोहरा ऐसे छा रहा है जैसे अभी रात हो गई हो। कोहरे के कारण वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी। शनिवार को भी सूर्यदेव ने दोपहर 12 बजे दर्शन दिए, लेकिन वे भी किसी तरह की राहत नहीं दे सके।