टिड्डियों के नियंत्रण के लिए कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

हवाई पट्टी के निकट टिड्डियों के आकाश से गुजरते दल का जायजा लेकर निर्देश देते कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हवाई पट्टी क्षेत्र में लिया जायजा
सवाई माधोपुर।
टिड्डियों के जिले में प्रवेश करने तथा इनके द्वारा अधिक नुकसान नहीं हो, इसे लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कृषि विभाग के अधिकारियों को जागरूकता बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को लोगों को जागरूक करने, कृषकों को स्थानीय स्तर पर थाली बजाना, वाद्य यंत्रों के साथ आवाज करना, धुंआ करने आदि अन्य विधाओं के माध्यम से टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रचार-प्रसार कर जागरूक करने के निर्देश दिए, जिससे जिले में कम से कम नुकसान की सम्भावना हो। साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां टिड्डियां रात्रि में रूके, वहां कीटनाशक का छिडकाव करवाने की व्यवस्था की जाए।
कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एसडीएम रघुनाथ ने चकचेनपुरा हवाई पट्टी के निकट पहुंचकर आकाश से निकलते टिड्डी दल का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषि विभाग के उप निदेशक पीएल मीना, सहायक निदेशक चंद्रप्रकाश बडाया, आत्मा परियोजना निदेशक अमर सिंह आदि को टिड्डियों से बचाव के संबंध में जागरूकता बनाने के साथ ही समुचित प्रयास करने पर जोर दिया।