समर्पित होकर कार्य करें चिकित्सक: जिला कलेक्टर
वीसी के माध्यम से जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में 23 बिंदुओं की बिंदूवार समीक्षा कर दिए निर्देश
कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
सवाई माधोपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित हुई। कलेक्ट्रेट स्थित सूचना एवं प्रौ़द्योगिकी विभाग के वीसी रूम से जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नीति आयोग के 23 बिंदुओं के आधार पर चिकित्सा सेवाओं में गुणात्मक सुधार करें और साथ ही कार्य की रिपोर्टिंग भी करें, जिससे जिले की रैंकिंग में सुधार हो सके। उन्होंने सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देेश दिए वे समर्पित होकर सेवाभाव से कार्य करें, जिससे मरीजों को उनकी सेवाओं का पूरा लाभ मिल सके।
जिला कलेक्टर पहाड़िया ने कहा कि चिकित्सकों को धरती का भगवान माना जाता है। ऐसे में चिकित्सकों की भी जिम्मेदारी है कि वे मरीजो की सेवा निस्वार्थ भाव से करें। बैठक में जिला कलेक्टर पहाड़िया ने कहा कि चिकित्साकर्मी दिए गए लक्ष्यों को प्राप्ति में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण का प्रसार नहीं हो, इसके लिए पूरे समर्पण के साथ लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाए। उन्होंने बैठक में ब्लॉक वाइज सेंपल की समीक्षा करते हुए सब्जी वाले, दूध वाले, रेहडी वालों के रैंडम सैंपल लेकर जांच करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर पहाडिया ने बिंदूवार समीक्षा करते हुए कम प्रगति वाले चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों को दो सप्ताह में प्रगति सुधारने के निर्देश दिए। चिकित्सा प्रभारियों को लक्ष्य की प्राप्ति में कोताही नहीं बरतते हुए समय पर लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए। टीकाकरण, एएनसी, आयरन फोेलिक एसिड गोली का वितरण, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना में ऑनलाइन भुगतान, राजश्री योजना के भुगतान की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर पहाड़िया ने संस्थागत प्रसव के क्षेत्र में अरबन पीएचसी की कम प्रगति पर रोष जताया। कई स्वास्थ्य केन्द्रों पर लक्ष्य के मुकाबले नगण्य डिलिवरी होने पर नाराजगी जताई और प्रभारी अधिकारी को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जन्म के बाद 30 मिनट में मां का दूध पिलाने, टीकाकरण, आयरन-फोलिक एसिड की दवा देने, रक्त जांच एवं अन्य स्वास्थ्य जांच का कार्य समय पर पूरा करते हुए लक्ष्य प्राप्त करें। जिला कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के मामले में पीछे रहने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों को स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। इसी तरह अच्छे प्रदर्शन के लिए केन्द्रों के कार्यों की सराहना की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने भी योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने गत माह विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण, प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, टीबी, एएनसी चेक अप आदि की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
बैठक में मिसाल रैंकिंग में टीकाकरण, एएनसी रजिस्ट्रेशन पूर्ण टीकाकरण, चाइल्ड हेल्थ, एनसीडी, पीसीटीएस, ओपीडी, परिवार कल्याण आदि कार्यक्रमों आदि के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सीएमएचओ डॉ.तेजराम मीना तथा संबंधित ब्लॉक के वीसी केन्द्रों पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं पीएचसी सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
जिले में कोरोना जागरूकता विशेष अभियान के दौरान आमजन में चेतना जागृत करने के प्रयास करे: जिला कलक्टर
सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने कहा कि जिले में कोरोना के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार 21 जून से 30 जून तक चलाए जाने वाले विशेष अभियान के दौरान आमजन में चेतना जागृत करने के लिये सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रचार-प्रसार लोगों को जागरूक करके ही कोरोना पर काबू किया जा सकता है।
मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित मुख्यमंत्री की वीडियों कान्फ्रेंस के बाद अधिकारियों को जिला कलक्टर पहाडियों ने जिला स्तरीय अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 21 जून से 30 जून तक चलने वाले विशेष अभियान की तैयारियां पूरी करे तथा प्रचार-प्रसार के लिये प्राप्त सामग्री के समय पर वितरण करवाना व नियत स्थानों पर लगवाना सुनिश्चित करे। उन्हांेने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये अभियान के तहत गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक आमजन को कोरोना से जुड़ी सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भले ही लॉकडाउन हटा लिया गया है लेकिन यह भी ध्यान रखें कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है। थोड़ी सी लापरवाही न केवल उनके स्वयं के, परिवार के बल्कि समाज और जिले पर भी भारी पड़ सकती है।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिये महत्वपूर्ण प्रयास किये गये है। उन्होंने कहा कि जिले में केवल सावधानी और सुरक्षा से ही कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता है। उन्होंने आमजन से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, भीड़ या समूह में ना जाने, दो गज की दूरी रखने सहित सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है। कलेक्टर ने गांव गांव एवं ढाणी ढाणी तक जागरूकता के लिए प्रो एक्टिव होकर मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.तेजराम मीना, पीएमओ डॉ. बी.एल. मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्रिटिकल टाइगर हेबीटाट में स्थित गांवों के विस्थापन के संबंध में बैठक 18 जून को
सवाई माधोपुर। रणथंभौर टाइगर रिजर्व सवाई माधोपुर के क्रिटिकल टाइगर हेबीटाट में स्थित गांवों के विस्थापन के संबंध में बैठक जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में 18 जून को सुबह 11 बजे कलेक्टर कक्ष में होगी। यह जानकारी सदस्य सचिव एवं उपवन संरक्षक (विस्थापन) मुकेश सैनी ने दी।
समेकित बाल संरक्षण योजना की क्रियान्विति के संबंध में
बैठक 18 जून को
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण इकाई नन्नूमल पहाड़िया कि अध्यक्षता में समेकित बाल संरक्षण योजना की क्रियान्विति के लिए बैठक 18 जून को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई सवाई माधोपुर श्रद्धा गौतम ने यह जानकारी दी।