डाटा अपडेट कर ही भिजवाएं पैंशन प्रकरण

सवाई माधोपुर। अतिरिक्त निदेशक पैंशन एवं पैंशनर्स कल्याण विभाग भरतपुर डॉ. बी.के. सिंह ने बताया कि कार्यालय अध्यक्ष द्वारा अपने अधीनस्थ कार्मिको का पे-मैनेजर पर डाटा अपडेट किए बिना ही पेंशन प्रकरण कार्यालय अतिरिक्त निदेशक पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग भरतपुर को प्रेषित कर दिया जाता है। इस कारण पेंशन अधिकृति के साथ ही उपार्जित अवकाश नगदीकरण का बजट आवंटित नहीं हो पाता है।
अतिरिक्त निदेशक डॉ. बी.के. सिंह ने समस्त कार्यालय अध्यक्ष को अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कार्मिकों के पैंशन प्रकरण तैयार करते समय कुलक के विवरण अनुसार कार्मिक का डाटा पे-मैनेजर पर अपडेट करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैै। उन्होंने बताया कि पैंशन अधिकृतियों के जारी करने के साथ ही उपार्जित अवकाश नकदीकरण का बजट पे-मैनेजर से कार्मिक का डाटा फेच होने पर ही आवंटित किया जावेगा। पे-मैनेजर से कार्मिक का डाटा फेच नहीं होने की स्थिति में यदि उपार्जित अवकाश का नकदीकरण के बजट आवंटन में विलंब होता है तो त्रुटि के लिए विभाग/कार्यालय उत्तरदायी होगा।