गंगापुर सिटी। स्कूल शिक्षा परिवार सवाईमाधोपुर की ओर से शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष स्कूल शिक्षा परिवार लोकेन्द्र आचार्य व जिलाध्यक्ष डॉ. अनुज शर्मा की अध्यक्षता में कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेन्द्र आचार्य ने सरकार से मांग करते हुए शिक्षा परिवार के प्रतिनिधियों को बताया कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोविड़-19 चल रही है। राज्य सरकार को आईटीई 2018-19 की लंबित राशि व सत्र 2019-20 की प्रथम व द्वितीय किस्त जारी करनी चाहिए, जिससे वर्तमान समय में आर्थिक संकट से जूझ रहे विद्यालयों को राहत मिल सके।
संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. अनुज शर्मा ने सभी निजी विद्यालयों के संचालकों को अवगत कराया कि वैश्विक महामारी की घटना सभी के समक्ष है, जो सम्पूर्ण विश्व में फैली हुई है। इसके बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी व सौशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आगामी सत्र में शैक्षणिक कार्य प्रारम्भ करना है।
जिला महामंत्री दिलीप शर्मा ने वर्तमान समय में बच्चों के भविष्य को देखते हुए ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से शैक्षणिक कार्य पूर्ण हो सके।
कांफ्रेंस के दौरान जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, तहसील अध्यक्ष अवधेश जैमिनी, सत्यनारायण शर्मा, धर्मेन्द्र मित्तल, नितेश खटाना, रामसिंह राजपूत, पदमसिंह अमेरा, गोविन्द पाराशर, नीतू सिंह, राजेन्द्र कुमार, उमेश शर्मा, अजय शर्मा, प्रमोद शर्मा, बंटी सागर सहित विद्यालय संचालक मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष डॉ. शर्मा ने बताया कि आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे स्कूल शिक्षा परिवार की प्रदेश स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा होंगे।