कलेक्टर ने किया इंदिरा रसोई का निरीक्षण

बजरिया की इंदिरा रसोई का निरीक्षण करते कलेक्टर

अव्यवस्थाएं एवं गंदगी देख कलेक्टर ने जताई नाराजगी, संबंधित के टेंडर निरस्त कर रिटेंडरिंग के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर। राजस्थान इंदिरा रसोई जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने शनिवार को दोपहर  में बजरिया स्थित इंदिरा रसोई, शहर खंडार बस स्टैंड इंदिरा रसोई, महिला आश्रय स्थल, अंबेडकर भवन आदि का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। बजरिया एवं खंडार बस स्टैंड की इंदिरा रसोई में अव्यवस्थाएं एवं गंदगी, सीलन आदि देखकर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई तथा नगर परिषद आयुक्त को संबंधित संस्था का टैंडर निरस्त कर रिटेंडरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही दो दिवस में इंदिरा रसोईयांे की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बजरिया की इंदिरा रसोई में पहुंचकर खाना बनाने की प्रक्रिया, लाभार्थी का टोकन काटकर उन्हें ससम्मान बिठाकर भोजन करवाने, भोजन के मीनू, पीने के लिए पानी की उपलब्धता, आसपास साफ सफाई तथा रसोई में बरतन, स्टोर आदि की जांच की। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता के संबंध में भी जांच की। डस्टबिन गंदे होने, कक्ष में सीलन होने, पानी की टंकियों के ढक्कन टूटे होने, लाइट खराब होने, सफाई व्यवस्था नहीं होने पर कलेक्टर ने कडी नाराजगी जताई तथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए। उन्होंने एनएलयूएम के प्रबंधक से इंदिरा रसोई की व्यवस्थाओं का चार्ज तत्काल हटाने तथा नोटिस देने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार भोजन की गुणवत्ता के संबंध में किसी प्रकार का समझोता नहीं किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लाभार्थी से संवाद कर भोजन के संबंध में फीडबेक भी लिया। इसी प्रकार महिला आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान पाया कि वहां लगा टीवी कई दिनों से खराब है। कलेक्टर ने टीवी सही करवाने तथा अन्य व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्थान इंदिरा रसोई संचालन के लिए स्वयं सहायता समूह से वार्ता कर उन्हें प्रेरित करते हुए इसकी जिम्मेदारी सौंपने के संबंध में निर्देश दिए।

राजस्थान इंदिरा रसोई
इंदिरा रसोई के भोजन की गुणवत्ता जांचते कलेक्टर

राजस्थान इंदिरा रसोई के बाहर कचरे के ढेर पर कलेक्टर हुए नाराज

इसी प्रकार राजस्थान इंदिरा रसोई के बाहर कचरे के ढेर के संबंध में नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने शहर के खंडार बस स्टैंड परिसर में संचालित इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण किया। यहां कंप्यूटर खराब मिला, अन्य व्यवस्थाएं भी सहीं नहीं थी। यहां के आश्रय स्थल पर भी व्यवस्थाओं की जांच कर समुचित व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने अंबेडकर भवन एवं खंडार बस स्टैंड का निरीक्षण किया। खंडार बस स्टैंड से बसों के संचालन के संबंध में कार्रवाई के लिए डीटोओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को इंदिरा रसोई, सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

KNOW MORE BY GOVT. OF RAJASTHAN