कलेक्टर ने लिया शिवाड मेले की व्यवस्थाओं का जायजा

शिवाड में महाशिवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेते कलेक्टर।

मेला मजिस्ट्रेट एवं ट्रस्ट अध्यक्ष से लिया फीडबेक
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने शिवाड पहुंचकर द्वादशवें ज्योतिर्लिंग घुश्मेश्वर महादेव शिवाड में चल रहे महाशिवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मेले में आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं को जांचा।
मेला मजिस्ट्रेट चौथ का बरवाडा एसडीएम दामोदर सिंह एवं ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा से चर्चा कर मेले के संबंध में फीडबेक लिया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने मेला परिसर में घूमकर दुकानदारों से चर्चा की तथा परिसर में गंदगी नहीं करने, कचरा डस्टबीन में डालने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया।
कलेक्टर ने मेले के दौरान पंचायत, ट्रस्ट एवं प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने मेले में चिकित्सा केम्प, पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम तथा मेला मजिस्ट्रेट केम्प का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर डॉ.सिंह ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग तथा यात्रियों के लिए सुलभ कॉम्प्लेक्स आदि की व्यवस्था के संबंध में भी फीडबेक प्राप्त किया। सभी व्यवस्थाएं माकूल मिलने पर कलेक्टर डॉ. सिंह ने मेला मजिस्ट्रेट दामोदर सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी की पीठ थपथपाई। इस दौरान उनके साथ एसडीएम, नायब तहसीलदार, पुलिस थानाधिकारी सहित अन्य भी मौजूद थे।