विद्यार्थियों ने दी एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां

गंगापुर सिटी। कुहू इण्टरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रस्तुति देते हुये बालक।

कुहू इण्टरनेशनल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
गंगापुर सिटी।
नसिया कॉलोनी स्थित कुहू इंटरनेशनल स्कूल विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में सत्र 2019 -20 के छात्र-छात्राओं का वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा व विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती, डॉ. सीपी गुप्ता, नवीन स्कूल प्रबन्ध निदेशक सूरज प्रसाद गर्ग, डॉ. क्षितिज गुप्ता, सर्व ब्राह्मण महासभा सवईमाधोपुर जिला महामंत्री हनुमान शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा के गंगापुर अध्यक्ष बालकृष्ण शर्माए शैलेंद्र शर्माए ब्राह्मण समाज महामंत्री नरेश शर्माए युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविंद पाराशरए महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सावित्री शर्मा उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई, जिनमें आज है संडे.., पेट्रोट्रिक साँग फ्रॉम, सोल्जर्स डायरी, कॉमेडी ड्रामा फिल्म शोले, द गंगा पॉल्यूशन आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां युशान, यगवी, पुलकित, हिमांशु, आरव, युग, कनिष्का, रूपेन्द्र, वैभव, सचिन, कुमकुम, अंजलि, रागिनी, अंशिका, यश, नीशू और मोनिका तथा अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित अतिथियों व विद्यालय की प्रधानाचार्य मिथलेश शर्मा द्वारा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कक्षाओं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा द्वारा अपने संबोधन में विद्यालय को जिला सवाईमाधोपुर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण राजस्थान में अपने अच्छे परिणाम व संस्कारों के लिये श्रेष्ठ बताया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक हेमन्त शर्मा द्वारा अपने सम्बोधन में सभी छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिये मेहनत करने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ. सीपी गुप्ता द्वारा अपने संबोधन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अनुशासन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते वर्तमान में आ रही समाजिक व आपराधिक समस्याओं के निराकरण के लिये भारतीय संस्कृति के अनुरूप नैतिक आचरण को आवश्यक बताया।
कार्यक्रम का संचालन दीपांकर चक्रवर्ती, विवेक पाठक व डिम्पल जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रभारी विचित्र बिड़ला, सूर्यकांत चतुर्वेदी, भूदेव शर्मा, धनेश शर्मा, दीक्षा कंवर, रेखा महरवाल, पंकज शर्मा, विष्णु सिंह, सुमेर सिंह, हिमांशु शर्मा, हेमंत शर्मा, अनिल शर्मा,शुभम शर्मा, रवि कटारा, पवन गुर्जर, अजेंद्र पाल, भगवान महावर और कई शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।
इससे पहले शनिवार को प्रथम व द्वितीय चरण के रूप में हुआ। कार्यक्रम का प्रथम चरण सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी घनश्याम रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता देवी नरूका, प्राईवेट बस स्टैण्ड ऑपरेटर्स यूनियन अध्यक्ष दीपक नरूका, बार एसोसियेशन अध्यक्ष अनिल दुबे, बालकृष्ण शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारम्भ गणेश वंदना व राष्ट्रगीत के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुलकित, हिमांशु, आरव, युग, कनिष्का, निखिल, अखिल, साक्षी, अपेक्षा, रानू द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इसके पश्चात प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
द्वितीय चरण का शुभारम्भ दोपहर 1 बजे विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य वीके जैन, विशिष्ट अतिथि चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यवीर डूडी, प्रधानाचार्य देवेन्द्र पाठक, लक्ष्मीदेवी संस्थान अध्यक्ष सन्तोष दुबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशील दीक्षित, डॉ. मानव जैन रहे।
प्रबंध निदेशक हेमन्त शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायी उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वीके जैन ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये विद्यालय को सम्पूर्ण राजस्थान में अनुशासन व अच्छा अध्ययन केन्द्र की मिशाल बताया। कार्यक्रम का संचालन दीपांकर चक्रवर्ती, विवेक पाठक और डिम्पल जैन ने किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रभारी विचित्र बिडला, सूर्यकान्त चतुर्वेदी, विष्णु सिंह, सुमेर सिंह, हिमान्शु शर्मा, अनिल शर्मा, हेमन्त शर्मा, शुभम शर्मा, धनेश शर्मा, दीक्षा कंवर, रवि कटारा, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
गंगापुर सिटी। कुहू इण्टरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रस्तुति देते हुये बालक।