कलेक्टर (Collector) ने जनसुनवाई कर सुनी लोगो की समस्याएं

collector
collector

सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर (Collector) राजेन्द्र किशन ने गंगापुर सिटी एवं वजीपुर में अधिकारियों की बैठक के बाद जनसुनवाई कर लोगो की समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि संवेदनशील होकर लोगो की समस्याओं का समाधान करें। लोगो ने कलेक्टर को पानी की समस्या, मण्डी समिति द्वारा बनाये गये रोड पर अतिक्रमण, पांचना बांध के पानी को सिंचाई के लिये खोलने, चम्बल पेयजल परियोजना में पानी सप्लाई बढाने के साथ कई सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याएं रखी। कलेक्टर ने लोगो समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

इन्दिरा रसोई पर भोजन के लिये आने वाले लाभार्थियों को किये फेस मास्क वितरित
सवाई माधोपुर।
राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद सवाई माधोपुर के माध्यम से संचालित कोरोना जन-आन्दोलन अभियान की प्रगति एवं कोरोना से बचाव के लिये कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद के कार्मिकों द्वारा बुधवार को कोरोना जन-आन्दोलन अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर में संचालित इन्दिरा रसोई पर भोजन के लिये आने वाले लाभार्थियों को कपड़ों से निर्मित फेस मास्क वितरित किये गये तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा गठित टीम के द्वारा बिना मास्क के पाये जाने वाले व्यक्तियो से जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है।

नगर परिषद आयुक्त ने आमजन से अपील की है कि कोरोना से बचाव ही उपचार है। वैक्सीन नहीं आने तक फेस मास्क जरूर लगाये और दो गज की दूरी का पालन करें।

सवाई माधोपुर स्थापना दिवस की पूर्व व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक 2 जनवरी को
सवाई माधोपुर।
सवाई माधोपुर स्थापना दिवस 19 एवं 20 जनवरी 2021 के आयोजन की पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 2 जनवरी को सुबह साढ़े 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने दी।

कानून व्यवस्था संबंधी बैठक 4 जनवरी को
सवाई माधोपुर।
जिले में कानून व्यवस्था संबंधी बैठक जिला कलेक्टर (Collector) राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 4 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी कलेक्ट्रेट के न्याय अनुभाग प्रभारी अधिकारी ने दी।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel