कलक्टर ने हरी झंडी दिखा कर जागरुकता रथ किया रवाना

-रथ से जन कल्याणकारी योजनाओं का करेंगे प्रचार-प्रसार

राज्य सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी व फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित रथ (एलईडी मोबाइल वैन) को सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजौरिया ने कलक्टे्रट परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जिला कलक्टर ने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय द्वारा जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता रथ भेजा गया है। यह रथ एलईडी के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरुक किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने बताया कि जागरुकता रथ प्रतिदिन दो स्थानों पर न्यूनतम दो-दो घंटे का शो आयोजित करेगा। इस दौरान चल-चित्रों के माध्यम से राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ, पात्रता व आवेदन की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान उप जिला कलक्टर केशव कुमार मीना, विकास अधिकारी अनीता मीना, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी दीपक चक्रवर्ती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।