समाज में शिक्षा के प्रसार और कुरीतियों के निवारण के लिए करेंगे सार्थक प्रयास- सैनी

गंगापुर सिटी। सैनी (माली) समाज की जिला स्तरीय बैठक शनिवार को समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सीएल सैनी की अध्यक्षता में हुई। यहां गहलोत ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय में हुई बैठक में समाज के बतौर जिलाध्यक्ष सीएल सैनी के एक साल का स्वर्णिम कार्यकाल पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सैनी ने कहा कि सैनी समाज में शिक्षा के प्रसार और कुरीतियों के निवारण के लिए निरंतर सार्थक प्रयास किए जाएंगे। समाज की बेटियां शिक्षा की दृष्टि से अव्वल रहें और कॅरियर के क्षेत्र में पदों पर आसीन हो इसके लिए सरकार स्तर पर आरक्षण सहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोडऩे के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे।

इस मौके पर समाज के लोगों ने एक वर्ष में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सर्व समाज की 141 बेटियों को गोद लेने, सामाजिक सरोकार किए जाने और समाज हित में नए आयाम स्थापित करने की भी चर्चा की गई। इस मौके पर पप्पू मुंशी, रामनिवास अध्यापक, बाबूलाल गुप्ता, कैलाश खूंटेटा बीटीसी, भरतलाल सैनी, राजेन्द्र, मानसिंह, काडूराम पूर्व पार्षद, मदनमोहन, रामसहाय, राजकुमार गोयनका, उन्नति गु्रप की संरक्षक कांता देवी सैनी, विनय खडेलवाल आदि सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।