गंगापुर सिटी। उपखंड के निकटवर्ती ग्राम महानंदपुर ड्योडा में गद्दी प्रीमियर लीग 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि माली समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व गहलोत ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सीएल सैनी एवं अग्रवाल खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार गोयनका ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर सैनी ने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। कभी भी हार जीत की भावना नहीं रखनी चाहिए। इस मौके पर क्रिकेट लीग कमेटी सदस्य इंजीनियर रियाज, डॉक्टर एचडी खान ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता को 21000 एवं उपविजेता को 11000 का पुरस्कार दिया जाएगा।
इस अवसर पर देव कंस्ट्रक्शन निदेशक हिम्मत सिंह गुर्जर, कार्यक्रम संयोजक रियाज, रईसुद्दीन पूर्व जिला परिषद सदस्य, शाहरुख खान एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।