राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का 2 सितम्बर को मुख्यमंत्री करेंगे आगाज

गंगापुर सिटी। राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 के जिला स्तरीय संस्करण का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 सितम्बर को उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के गंगापुर सिटी आगमन एवं इन खेलों की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को पंचायत समिति गंगापुर सिटी के सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक श्री रामकेश मीना उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी के खेल मैदान में मुख्यमंत्री द्वारा राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के जिला स्तरीय संस्करण का 2 सितम्बर को शुभारम्भ किया जाएगा। जिसमें महिला खिलाडिय़ों द्वारा रस्साकसी, पुरूष खिलाडिय़ों द्वारा कबड्डी आदि खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं के सफल क्रियान्वयन के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जा चुके हैं एवं उनकी जमीनी स्तर पर क्रियान्विति भी सुनिश्चित की जा चुकी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने बताया कि नया जिला बनने के बाद मुख्यमंत्री पहली बार गंगापुर सिटी पधार रहे हैं और जिले के रूप में सौगात देने के लिए इस अवसर पर उनका गंगापुर सिटी के नागरिक, सामाजिक संगठन, व्यापार मंडल, किसान संघ आदि द्वारा जोर-शोर के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा।

सभा स्थल का किया गया निरीक्षण

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना एवं जिला कलक्टर गंगापुर सिटी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री गहलोत के प्रस्तावित दौरे पर आयोजित होने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी के खेल मैदान में स्थित राजीव गॉधी ग्रामीण एवं शहरी खेल एवं सभा स्थल, मंच, हैलिपैड आदि से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, उप जिला कलक्टर केशव कुमार मीना एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।