जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों का आगाज

-विधायक रामकेश मीना ने किया शुभारंभ

गंगापुर सिटी। जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल का शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना के मुख्यातिथ्य में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने की। इस मौके पर प्रतीक ध्वज का रोहण कर प्रतियोगिता की शुरूआत की। गौरतलब है कि प्रतियोगिता के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गंगापुरसिटी आना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से दौरा स्थगित हो गया।

शुभारंभ के मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से राज्य खेलों की तर्ज पर इन खेलों की जिले में शुरुआत की गई। यह खेल सम्पूर्ण प्रदेश में लोकप्रिय होने के साथ आपसी भाईचारा एवं खेल भावना भी बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंगापुर सिटी को जिले के रूप में सौगात देने के लिए सामाजिक संगठन, व्यापार मंडल, किसान संघ सहित समस्त जिलेवासी मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों को खेलों की शपथ भी दिलाई।

जिला कलक्टर ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर जीत कर आए खिलाड़ी जिला स्तर पर खेलों में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे खिलाडिय़ों को आगे राज्य स्तर पर जिले को अग्रणी स्थान दिलाना है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के माध्यम से राज्य सरकार का ‘खेलेगा राजस्थान जीतेगा राजस्थान’, ‘हिट राजस्थान फिट राजस्थान’ का संकल्प साकार हो रहा है। इस अवसर पर महिला खिलाडिय़ों ने रस्साकसी व पुरुष खिलाडिय़ों ने कबड्डी आदि खेलों का प्रदर्शन किया।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, टोडाभीम प्रधान कल्पना मीना, उप जिला कलक्टर केशव कुमार मीना, नगर परिषद आयुक्त नरसी लाल मीना, तहसीलदार सीमा घुणावत सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधी, खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।