सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बुधवार को उपखंड अधिकारी वजीरपुर कार्यालय सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न विकास और व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए विकास पथ की जानकारी ली। कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में मनरेगा की स्थिति जानी। उन्होंने मेटों को समुचित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में प्रगति समीक्षा कर अधूरे कार्याे को पूरा करवाने के निर्देश दिए। तहसीलदार से म्युटेशन , सीमा ज्ञान आदि के सम्बंध में जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ने वजीरपुर सीएचसी प्रभारी से अस्पताल में उपलब्ध बैड, ऑक्सीजन उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा कोरोना वेक्सिनेशन की तैयारियों तथा प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली तथा कहा कि इस संबंध में लोगों में भ्रम व भ्रांतियां नही रहे।
कलेक्टर ने सिचाई विभाग के अधिकारियों से बांधो की स्थिति की जानकारी ली। जन आधार कार्ड वितरण की स्थिति की समीक्षा की। समाज कल्याण विभाग को होस्टलों तथा शिक्षा विभाग को स्कूलों की साज-सज्जा व आधारभूत ढॉंचे में सुधार के निर्देश दिये।
Read Also: कलेक्टर (Collector) ने जनसुनवाई कर सुनी लोगो की समस्याएं
कलेक्टर ने बकाया विद्युत कनेक्शन फाइलों का निस्तारण करने, बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की समुचित जॉंच कर समाधान करने, ढीले और झूलते विद्युत तारों की मरम्मत या रिप्लेसमेंट करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएचईडी को सभी क्षेत्रों में समान जल वितरण करने, लीकेज पाइपलाइनों की जल्द मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। ।कृषि विभाग की योजनाओं की प्रगति जानी तथा किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। खाद की काला बाजारी नही हो इसके लिए समुचित व्यवस्था हो।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी ई-मित्रों के बाहर रेट लिस्ट का बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। एसडीएम भी निगरानी रखें कि रेट से अधिक राशि उपभोक्ता से मांगी न जाये। एसएचओ को अवैध वाहन जब्त करने, सख्त कार्रवाई करने, निर्धारित समय के बाद तथा अवैध रूप से संचालित शराब दुकान न खोलने देने के निर्देश दिये। कानून व्यवस्था की जानकारी ली।
एसडीएम और तहसीलदार को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और निजी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतों पर टीम भेजकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। बैठक में सरपंच मुकेश कुमार ने भी क्षेत्र की समस्याये रखी। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर नवरत्न कोली, उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार, तहसीलदार हरकेश मीना, सरपंच मुकेश कुमार बैरवा, पुलिस थानाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel