पुलिस अधीक्षक को कलेक्टर एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्थानांतरण पर दी विदाई

पुलिस अधीक्षक को स्थानांतरण पर विदा करते कलेक्टर एवं जिला स्तरीय अधिकारी।

Sawai Madhopur News: पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी का सवाई माधोपुर से राजसमंद स्थानांतरण होने पर मंगलवार को कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर राजेन्द्र किशन सहित पुलिस एवं प्रशासन के जिला स्तरीय अधिकारियों ने विदाई दी।
इस मौके पर कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने पुलिस अधीक्षक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके कार्यकाल में अपराध रोकने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई मेहनत की सराहना की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के दो वर्ष के जिले के कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए उनकी कार्य के प्रति ललक एवं सीखने की प्रवृत्ति को सराहा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। विदाई के मौके पर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को साफा बंधवाया तथा स्मृति चिन्ह एवं बुके भेंट किया। इस अवसर पर एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी, सीईओ जिला परिषद रामस्वरूप चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, डीएफओ रणथंभौर फोरेस्ट महेन्द्र शर्मा, डीएफओ सामाजिक वानिकी जयराम पांडे, एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, एसडीएम बामनवास बद्रीनारायण मीना, जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता, एसई पीएचईडी सीताराम मीना, पीआरओ सुरेश गुप्ता, तहसीलदार सवाई माधोपुर प्रीति मीना, पुलिस उपाधीक्षक नारायण तिवाडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने भी पुलिस अधीक्षक को बुके भंेटकर स्थानांतरण पर विदाई दी।