बिना बिल नशीली दवाएं बेच रहे मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई

जयपुर। औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा के नेतृत्व में औषधि नियंत्रण संगठन के अधिकारियों द्वारा पारीक मेडिकल एंड जनरल स्टोर नाहरगढ़ रोड पर छापामार कार्रवाई की गई।

औषधि नियंत्रक ने बताया कि नाहरगढ़ थाने से उक्त मेडिकल स्टोर के खिलाफ नशीली दवाइयां बेचने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी, टीम जब निरीक्षण के लिए पहुंची तो  मेडिकल स्टोर द्वारा नशीली दवा अल्प्राजोलम एवं ट्रामाडोल बिना बिल के बेचान करना पाया गया तथा बिल बुक में पुरानी तिथियों के कई बिल खाली पाए गए । फर्म द्वारा अवधि पार औषधियों का रखरखाव सही नहीं पाया गया । फर्म द्वारा शेड्यूल H1 औषधियों का रिकॉर्ड भी संधारित नही पाया गया । उक्त  मेडिकल स्टोर के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी ।

सहायक औषधि नियंत्रक महेंद्र जोनवाल, डीसीओ सिंधु कुमारी, महेश बयाडवाल की टीम द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया ।