कोविड संक्रमण से बचने-बचाने हर स्तर पर रहें सतर्क 

जैसलमेर जिले का दौरा
ग्राम्यांचलों में कोविड प्रबन्धन और विकास गतिविधियों का लिया जायजा, जनता की समस्याएं सुनी, दिया समाधान का आश्वासन
Rajasthan News: अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को सीमावर्ती जैसलमेर जिले का दौरा किया और ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड प्रबन्धन से संबंधित गतिविधियों और ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में फीडबेक लेने के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान का आश्वासन दिया।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रविवार को जैसलमेर जिले के नेड़ान और देवीकोट ग्राम पंचायत क्षेत्र में जन सुनवाई की और ग्रामीणों से चर्चा करते हुए क्षेत्रीय हालातों के बारे में जानकारी ली और समस्याओं को सुना।
उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और ग्रामीणों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओंं और कार्यक्रमों के माध्यम से चौतरफा प्रयास कर रही है। ग्रामीणों को चाहिए कि इनकी पूरी-पूरी जानकारी पाएं और अपने लाभ की योजना से जुड़ कर घर-परिवार की तरक्की को नए आयाम दें और अपने क्षेत्र के सभी लोगों को भी इन योजनाओं के बारे में बता कर ग्राम्य समुदाय को खुशहाल बनाएं।
उन्होंने गांवों में कोविड संक्रमण से बचने के लिए अधिक से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन पर जोर दिया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मुक्त वातावरण तैयार करने के लिए लोक जागरुकता के हरसंभव प्रयासों को अमल में लाएं, इससे संबंधित सभी प्रकार की जरूरी सेवाआें और सुविधाओं को सुचारू बनाए रखें तथा क्षेत्र में चिकित्सा संस्थानों में संसाधनों, दवाइयों, बैड्स, ऑक्सीजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था हमेशा बनाए रखें ताकि ग्रामीणों को अपने क्षेत्र में नजदीक ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए आम जन को अनुशासित और संयमित रहकर सभी प्रकार की जरूरी सावधानियों का पालन करना जरूरी है ताकि अपना क्षेत्र कोरोना से मुक्त रहे। इसके लिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
इस दौरान उन्होंने पेयजल और बिजली प्रबन्धन को मजबूत बनाए रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए और कहा कि इस बारे में ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्मिकों को त्वरित कार्यवाही के लिए पाबंद करें और इन बुनियादी जन सेवाओं की आपूर्ति से संबंधित गतिविधियों की नियमित मोनिटरिंग की जानी चाहिए।
उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु के मद्देनज़र जरूरी सभी आवश्यक गतिविधियों के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की और कोविड प्रबन्धन के साथ ही ग्रामीण विकास गतिविधियों और इनसे संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में फीड बेक लिया और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।