18 आश्रितों के मौके पर ही अनुकम्पात्मक नियुक्ति आदेश से खिले चेहरे

डूंगरपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम 
जयपुर।  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रमेश चन्द मीना द्वारा हाल ही में डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर की गई जनसुनवाई आमजन की उम्मीदों के लिए बड़ी राहत लेकर आई।
सर्किट हाउस आयोजित इस जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत की गई परिवेदनाओं पर खाद्य मंत्री ने प्रत्येक परिवादी से स्वयं संवाद करते हुए गंभीरता से न केवल समस्याओं को सुना वरन् पूर्ण संवेदनाओं के साथ यथासंभव निस्तारण हेतु त्वरित प्रयास भी किये। इसी क्रम में जिले के मृतक उचित मूल्य दूकानदार (डीलर) से रिक्त हुई उचित मूल्य दूकानों के पात्र आश्रितों द्वारा पूर्व में अनुकम्पात्मक नियुक्ति के लिए प्रस्तुत की गई परिवेदना से खाद्य मंत्री को अवगत करवाया गया। उन्होंने तत्काल मौके पर ही नियमानुसार निस्तारण करवाते हुए पात्र 18 आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति आदेश प्रदान किये तो सभी आश्रितों के चेहरे खिल उठे। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में क्रमशः विनोद कुमार कलाल, नागेन्द्र सिंह, मणीलाल डामोर, सुन्दर लाल बरण्डा, दीपक खाट, इना परमार, कमलेश कलाल, ईश्वरलाल कलाल, बहादुरसिंह बोहा, गजेन्द्र कुमार कलाल, सतीश कुमार डोडा, रविन्द्र जैन, विपिन कुमार पाटीदार, मुकेश जैन, चिन्मय जैन, महेन्द्र कलाल, पुष्पेन्द्र डामोर एवं कल्पेश जैन को  मौके पर ही नियुक्ति आदेश मिलने पर सभी लाभान्वितों ने राज्य सरकार का ह्वदय से आभार व्यक्त किया।