गंगापुर सिटी में कर्फ्यू जारी रहेगा, नहीं मिलेगी किसी तरह की राहत

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी में 4 मई को कर्फ्यू नहीं हटेगा, किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी। यह कहना है अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली का।
नवरत्न कोली ने कहा कि 2 मई 2020 का गृह मंत्रालय का आदेश है उसमें स्पष्ट लिखा गया है कि जो कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र और कंटेनमेंट जोन है उसमे किसी प्रकार की छूट लागू नहीं होगी। चूंकि जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने धारा 144 का आदेश जारी कर कर्फ्यू गंगापुर सिटी के समस्त नगरीय क्षेत्र में लगाया हुआ है। जब तक उसमें कोई संशोधन नहीं होता है तब तक यहां किसी प्रकार की छूट प्रभावी नहीं होगी। इस अवसर पर एडीएम के साथ उपजिला कलक्टर विजेन्द्र कुमार मीना भी मौजूद थे।
आपको बतों दें कि 19 अप्रैल को जब 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव आ गए थे, उसी दिन रात 10 बजे से गंगापुर में जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर कर्फ्यू लगा दिया था।
शहर के व्यापारी यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि 4 मई से कुछ राहत मिलेगी, जिससे वह अपना व्यापार कर पाएंगे लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। अब देखना यह है कि गंगापुर क्षेत्र को कब कर्फ्यू से राहत मिलेगी। badhtikalam.com