Rajiv Gandhi Water Harvesing Mission: सवाईमाधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने वाटरशेड के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये हैं कि राजीव गांधी जल संचय मिशन (Rajiv Gandhi Water Harvesting Mission) में ब्लॉक स्तरीय समितियों का तत्काल गठन कर इनकी नियमित बैठकों का आयोजन सुनिश्चित करवायें। इस समिति का अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी को बनाया जाना है। जल संरक्षण के लिये चलाये जा रहे इस मिशन के अन्तर्गत जिले में चालू वित्तीय वर्ष में 381 कार्य स्वीकृत हैं जिनके लिये 267 लाख रूपये बजट आवंटन हुआ है। बौंली में 171, खंडार में 118, सवाईमाधोपुर में 43, गंगाुपर सिटी में 20, चौथ का बरवाडा में 18 तथा बामनवास में 11 कार्य स्वीकृत हैं। इनमें से कुल 151 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त एकीकृत जल ग्रहण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में 431 जल संरक्षण कार्य किये जा रहे हैं। इनमें मेडबंदी, तालाब खुदाई, एनीकट निर्माण, चारागाह विकास शामिल हैं। बौंली में 170, बामनवास में 132, बरवाडा में 97, तथा सवाईमाधोपुर में 32 कार्य स्वीकृत हैं। इनके लिये 335 लाख रूपये बजट प्राप्त हुआ है। जिला कलेक्टर ने चौथ का बरवाडा में स्वीकृत 4 कामों के स्थान बदलने के निर्देश दिये हैं। यहॉं पूर्व चिन्हित कार्य स्थल पर पानी भरा होने से कार्य शुरू नहीं हो पाये हैं। जिला कलेक्टर ने इन सभी कार्यों की सूची राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर चस्पा करने के निर्देश दिये हैं ताकि ऐसा न हो कि कोई व्यक्ति अपने खेत की मेढबंदी निर्माण में इस योजना का भी फायदा ले ले तथा मनरेगा से भी फंड उठा ले।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US