हिण्डौन में टकराव: परचूनी दुकानदार को पुुलिस ने पीटा, डीएसपी ने कराया मामला शांत

हिंडौन सिटी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए जुटी पुलिस ने गुरुवार को स्टेशन रोड पर फाटक के पास की दुकानों को बंद कराने के लिए हल्का बल प्रयोग कर दिया। दुकानदारों पर डंडा बरसाने से कुछ दुकानदार चोटिल हो गए। इसकी जानकारी जब परचून किराना संघ अध्यक्ष अनिल गोयल सहित कई अन्य व्यापारियों को लगी तो बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र होकर नई मंडी थाने पहुंच गए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने ११ बजे से पहले ही व्यापारियों पर लाठियां बरसाना शुरु कर दिया था।
इस बीच डीएसपी श्योराजमल मीना व तहसीलदार भी पहुंच गए। जिन्होंने हाथ जोड़कर नाराज व्यापारियों को शांत किया। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में सरकार ने लॉक डाउन कर रखा है, लेकिन साथ ही आमजन को जरूरी सेवाओं की व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश भी जारी किए गए हैं। उसी के तहत प्रशासन ने शहर में किराना की दुकानों को खोलने का समय सुबह 11 बजे तक तय किया था। शुक्रवार से दुकानें 7 बजे से 10 बजकर 55 मिनट तक ही खुलेंगी। badhtikalam.com