महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने केन्द्र की भाजपा सरकार को कोसा

-धरना-प्रदर्शन के दौरान जनविरोधी नीतियों पर जताई नाराजगी
गंगापुरसिटी।
बढ़ती महंगाई के विरोध में बुधवार को कांग्रेस की ओर से केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक कांगे्रस कमेटी शहर व देहात के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत समिति परिसर स्थित गांधी पार्क में आयोजित धरने में वक्ताओं ने महंगाई और जनविरोधी नीतियों को लेकर केन्द्र की भाजपा सरकार को जमकर कोसा। धरने को सम्बोधित करते देहात अध्यक्ष मुकेश शर्मा व शहर अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार को सात वर्ष का समय हो गया है, लेकिन सरकार जनता से किए वादों पर खरी नहीं उतरी है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ करीब एक साल से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। सरकार आए दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर जनता की जेब पर डाका डालकर खुद की जेब भरने का काम कर रही है। रसोई गैस के दामों में निरन्तर वृद्धि से आम जनता अत्यधिक प्रभावित हो रही है। युवाओं को रोजगार देने में भी विफल रही है। इससे पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहें हैं। भाजपा सरकार चुनाव के समय जनता से किए वादों से मुकर रही है। ऐसे में जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। केन्द्र सरकार द्वारा रेल्वे, एयरपेार्ट, बैंक, बीएसएनएल, एलआईसी आदि सरकारी सम्पत्तियों को बड़े उद्योगपति अडानी-अम्बानी को बेच रही है। देशभर में इसका विरोध हो रहा है। युवा नेता पवन मीना ने भाजपा एवं आरएसएस को आड़े हाथों लेते 28 सितम्बर को भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रशासन के साथ दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको धरना-प्रदर्शन कर अपनी बात को रखने का अधिकार है, लेकिन यह अनुशासन में रह कर किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन के साथ किए गए व्यवहार को गैर अनुशासित बताया।

READ MORE: भाजपा के जनाक्रोश में फूटा आक्रोश, पेयजल व बिजली समस्या पर उखड़े

वहीं अन्य कांग्रेसजनों ने कहा कि गंगापुरसिटी विधानसभा क्षेत्र में विधायक रामकेश मीना ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं और निरन्तर कराए भी जा रहे हैं। स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क के लिए कई कार्य किए हैं एवं आगे भी क्षेत्र को विकास की कई नई सौगातें मिलने वाली हैं। पार्षद कृष्ण कुमार गोयल कुबेर ने कहा कि विधायक रामकेश मीना ने कोरोनाकाल के समय प्रशासन के साथ मिलकर गंगापुर सेवा समिति का गठन कर जरूरतमंत्र लोगों की सेवा कर मानवता का कार्य किया है, जो एक मिसाल है। परसादी गुर्जर, हिम्मतसिंह पूर्व सरपंच, इतवारीलाल वाल्मिकी, राजकुमारी जांगिड़, एडवोकेट बृजनन्दन दीक्षित, सतीश धामोनिया, राकेश छान, मदन पचौरी, पार्षद वीरेन्द्र अग्रवाल, घनश्याम रावत, रविकान्त मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, शेरसिंह जाटव, पूर्व सरपंच अनवार अली काजी, टुक्की माली, लेखराज बैरवा, सरपंच तेजसिंह जाट, प्रहलाद गुर्जर, अमरसिंह मीना, हरि मीना, सरपंच कैलाश माली, सुरज्ञानी सैनी, महेशचन्द बैरवा, प्रीतमचन्द सैनी, पंचायत समिति सदस्य घनश्याम सैनी, मुबारिक अली, आकिब खान, मुजाहिद खान, अरविन्द मीना, डॉ. बुधराम मीना, सीमा वाल्मिकि, फिरोज खान, महबूब खान, महेश रैगर आदि ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अग्रिम संगठन पदाधिकारी सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद थे।