बेनीवाल बोले:कांग्रेस किसान हितैषी होने का कर रही है ढोंग

Congress Farmers
Congress Farmers

आरएलपी संयोजक सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समर्थन में डाले गए पड़ाव स्थल पर कहा एक महीने से ज्यादा समय से देश के अन्नदाता सड़कों पर कड़ाके की ठंड में बैठे है और कई किसान शहादत दे चुके है ऐसे में कांग्रेस ने इतने समय के बाद आज केवल सांकेतिक धरना देकर यह साबित कर दिया की वो किसानों के साथ महज औपचारिकता निभा रही है।

Read Also: Vaccination:थरूर पर रमेश के विरोध के बाद गहलोत कोविड-19 वैक्सीन के समर्थन में उतरे

कांग्रेस पार्टी किसान हितैषी होती तो सत्ता में आते ही 10 दिनों में किसानों की कर्जमाफी करती। उधर आंदोलन स्थल पर ही किसान आंदोलन को लेकर पार्टी की बैठक हुई। बेनीवाल ने कहा की 4 जनवरी की वार्ता में केंद्र अपना रुख नही बदलती है तो आरएलपी किसान आन्दोलन पर नई रणनीति पर विचार करेगी। इस बैठक में पार्टी के विधायक व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel