कांग्रेस- गांव, गरीब, किसान और मजदूर के साथ: विधायक रामकेश मीना

गंगापुरसिटी। विधायक रामकेश मीना ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी के जिला परिषद व पंचायत समिति प्रत्याशियों के समर्थन में ग्रामीण क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने अहमदपुर, अलीगंज, बाढकलां, अरनिया, नौगांव, महूकला, गंगाजी की कोठी, ताजपुर, छाबा आदि क्षेत्रों में ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने विकास को गति देने के लिए कांगे्रस का प्रधान और जिला प्रमुख बनाने को कहा। केन्द्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की मांगों की सुनवाई नहीं कर रही है। भाजपा के लोग झूंठे वादे और जुमलेबाजी कर जनता के वोट लेते है और जीतने के बाद जनता की सुध नहीं लेते। ऐसे लोगों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। राज्य में कांगे्रस की सरकार है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांव, गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के साथ है। मुख्यमंत्री विकास को प्राथमिकता देते है। उन्होंने २६ अगस्त को पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रहे कांगे्रस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर उन्हें जिताने की अपील की। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेष शर्मा, वरिष्ठ् कांग्रेसी नेता कैलाशचन्द मीना, अवतार खण्डीप, युवा नेता राकेश छान, गूजरमल, सरपंच शरीफ चौधरी, मुरारी सैनी, पप्पू बौहरा, रामजीलाल सैनी, महूकलां सरपंच लखनलाल माली, पूर्व सरपंच महेश तिवाड़ी, नेतराम बैरवा, घनश्याम फौजी, सतीष धामोनिया, पूर्व सरपंच मईन खान, अब्दुल वहाब आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।