कोरोना संकमण से देश में मौतों का कहर जारी है। गुरुवार को दो लोगों की मौत हुई। जम्मू में 69 साल महिला की जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वह उधमपुर जिले की रहने वाली थी। उसे सीने में दर्द और सांस लेने की शिकायत थी। वहीं, पंजाब में 55 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इस मरीज को डायबिटीज और हाइपरटेंशन की भी शिकायत थी।
बुधवार को देश में 27 संक्रमितों की मौत हुई थी। अलग-अलग राज्य सरकारों की ओर से जारी इन आंकड़ों के साथ देश में मरने वालों की संख्या 200 हो गई है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 149 मौतों की पुष्टि की है। बुधवार को सबसे अधिक 16 मौतें महाराष्ट्र में हुई, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
गौरतलब है कि 52 दिन में 403 मामले और 7 मौतों का आकड़ा था। यह आंकड़ा 18 दिन में पहुंचकर 5513 मामले और 193 मौतों पर पहुंच गया। कुल मिलाकर 5916 संक्रमितों की संख्या पहुंच गई है तथा मौतें 200 हो चुकी है। http://badhtikalam.com