देश में कोरोना से 297 की मौत, 7785 संक्रमित

http://badhtikalam.com देश में अब तक 7785 संक्रमित हो चुके हैं तथा 297 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घण्टे मेें 36 लोगों की मौत हो गई। शनिवार को महाराष्ट्र में 17 लोगों की मौत हुई। यहां सबसे ज्यादा मुंबई में 25 साल के युवक समेत 11 संक्रमितों ने दम तोड़ा। अभी तक देश में सबसे ज्यादा मौतें मुंबई में हुई हैं। यहां 75 लोग जान गंवा चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी एक आयुर्वेदिक डॉक्टर समेत पांच मरीजों की मौत हो गई। डॉक्टर मूल रुप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले थे। मध्यप्रदेश के इंदौर में तीन और भोपाल में एक मरीज ने दम तोड़ा। गुजरात में भी 3 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, तेलंगाना में दो, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, केरल और तमिलनाडु में एक-एक संक्रमितों की जान चली गई। इसके पहले शुक्रवार को कोरोना की वजह से 29 लोगों की जान जा चुकी है।