सवाई माधोपुर। कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर में रैली निकालकर लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। नगर परिषद आयुक्त सहित टीम ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां रखने तथा प्रोटोकॉल की पालना के लिए लोगों को जागरूक किया।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता राजप्रताप सिंह राणावत, सहायक अभियंता नीलम कोठारी, कनिष्ठ अभियंता मनोज मीना, सीमा मीना तथा स्वयं संस्थाओं से रजनीश शर्मा, अनीता गर्ग, ब्रजराज शर्मा, दीपिका चौहान, एनयूएलएम जिला प्रबंधक प्रियंका पाठक, रामेन्द्र कुमार शर्मा आदि कर्मचारी तथा अधिकारियों ने कोरोना जागरूकता अभियान के तहत शहरी क्षेत्र आलनपुर, हाउसिंग बोर्ड, सामान्य चिकित्सालय, ठींगला, आदर्श नगर, बालमंदिर कॉलोनी, महाराणा प्रताप कॉलोनी, नीम चौकी, हरसहाय जी का कटला, अंसारी मौहल्ला आदि क्षेत्रों में फेस मास्क, पोस्टर, स्टीकर आदि वितरित किये।
कलेक्टर 5 फरवरी को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन 5 फरवरी को सुबह 11 बजे सभी राजस्व अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेंगे।
एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को गत बैठक मे जिला कलेक्टर द्वारा दिये निर्देशों की पालना रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।
बीस सूत्री कार्यक्रम द्वितीय जिला स्तरीय समिति की बैठक 18 फरवरी को
सवाई माधोपुर। 20 सूत्री कार्यक्रम की द्वितीय जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 18 फरवरी को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।