तेजस के सौदे पर आज लगेगी मुहर, इस फाइटर जेट की मार्च 2024 से शुरू होगी आपूर्ति

स्वदेशी लडा़कू विमान तेजस की खरीद को लेकर भारत सरकार ने आज अंतिम मुहर लगाई है। ये सौदा 48 हजार करोड़ रुपये का होने जा रहा है। बेंगलुरू में 3 फरवरी को होने वाले एयरो इंडिया शो के दौरान इस कांट्रेक्ट हिस्ताक्षर किए जाएंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय सैना के अधिकारियों भी मौजूद रहेंगे। इसके तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड भारतीय वायुसेना को 83 लड़ाकू विमान उपलब्ध करा सकेगी। इस फाइटर जेट के आने के बाद भारतीय वायु सेना की ताकत में इजाफा हो सकेगा।

उच्च तकनीक से विकसित तेजस लड़ाकू विमान एक सिंगल इंजन का फाइटर जेट है। ये किसी भी मौसम में आसानी से उड़ान भर सकता है। इसके भारतीय वायुसेना के बेडे़ में शामिल होने से देश की हवाई ताकत को मजबूती मिल सकेगी। गौरतलब है कि 13 जनवरी को पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली केबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने 73 तेजस एमके-1ए और 10 एलसीए तेजस एमके-1 ट्रेनर एयरक्राफ्ट के सौदे को मंजूरी दी थी। तेजस की खरीद को लेकर कई देशों ने भारत से अपनी इच्छा प्रकट की है।
पिछले महीने हिंदुस्तादन एयरोनॉटिक्सद लिमिटेड ने कहा था कि मार्च 2024 से भारतीय वायुसेना को तेजस लड़ाकू विमान मिलने शुरू हो जाएंगे। हर साल करीब 16 विमानों की आपूर्ती की जानी है। इस विमान की बेसिक कीमत 25 करोड़ है। 48 हजार करोड़ रुपये के इस सौदे में इसकी डिजाइन और डेवलेपमेंट के लिए 2500 करोड़ रुपये एयरनोटिक्सज एजेंसी को दिए जाएंगे।