कोरोना संकट: निरीह पक्षियों के लिए की दाना-पानी की व्यवस्था

गंगापुर सिटी। अक्षय तृतीया के अवसर पर दिगंबर जैन सोशल गु्रप द्वारा दिगंबर जैन नसिया जी में गत 10 वर्षों से लगातार बेजुवान पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की जाती रही है। उनके लिए वर्षभर लगातार चुगा डाला जाता है एवं परिंडे बांधकर पानी की व्यवस्था भी की जाती है।
ग्रुप के अध्यक्ष देवेंद्र जैन पाण्ड्या ने बताया कि इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के अवसर पर गु्रप द्वारा जीव दया के कार्यक्रम के तहत रविवार को दिगंबर जैन मंदिर नसिया जी में स्थित चौकीदार में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई। पक्षियों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए दर्जनों परिंडे बांधे गए। पूरे वर्ष चलने वाली इस व्यवस्था में आज गु्रप के वरिष्ठ सदस्य समीर जैन सोनी, देवेंद्र जैन, विमल कुमार जैन गोधा, महेश जैन, प्रेमचंद जैन, रमेश जैन बीईओ, अभिनव जैन साह, देवेंद्र जैन, पूनम चांदवाढ, मंगल जैन, निलेश जैन, राजेश जैन, जिनेंद्र पांड्या, सुनील जैन पत्रकार, केके जैन, दीपक गंगवाल, प्रवीण जैन रेलवे वालों सहित अनेक सदस्यों ने सहयोग किया।