कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 52 की मौत, संक्रमित हैं 1600 के पार

http://badhtikalam.com भारत देश में अब तक नियंत्रण रेखा में दिख रही कोरोना वायरस की स्थिति धीरे-धीरे बिगडऩे के कगार पर पहुंचने लगी है। यदि समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया और आमजन ने सोशल डिस्टेंसिंग कायम नहीं रखी तो यह अपना विकराल रूप धारण कर सकता है।
आपको बता दें कि मंगलवार को यह घातक कोविड-19 वायरस सोमवार के मुकाबले दोगुनी रफ्तार से फैलता दिखा। देश में अब तक कोरोना पीडि़तों का आंकड़ा 1600 को पार कर गया है और मरने वालों की संख्या भी 52 पहुंच गई है। दुनिया भर में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस की चपेट में अब भारत भी फंसता दिख रहा है। मंगलवार को देश में कोविड-19 के 315 नए मामले सामने आए हैं। ये पहली बार है, जब देश में एक दिन में तीन सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। सोमवार की तुलना में कोविड-19 पॉजिटिवों का यह आंकड़ा लगभग दोगुना है। अब देश में कोरोना वायरस पीडि़तों की कुल संख्या 1618 हो गई है और इसके चलते मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 52 हो गई है।
बीते तीन दिनों में 626 नए मामले सामने आए हैं। देश में तेजी से फैल रहे इस वायरस की यह 40 फीसदी की बढ़ोतरी है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं, जहां 302 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर केरल (241), तीसरे पर तमिलनाडु (124) और चौथे स्थान पर देश की राजधानी दिल्ली (120) है।
अब हमें सावचेत होने की आवश्यकता है। यदि हम समय रहते लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तो हमारे सामने भयावह स्थिति पैदा हो सकती है। http://badhtikalam.com