प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों को अप्रेल से लेकर जून माह तक (तीन माह) का घरेलू गैस सिलेण्डर फ्री में दिया जाएगा। जोधपुर में इससे 2.83 लाख उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। आपको बता दें कि जोधपुर में करीब 9 लाख गैस उपभोक्ता हैं। तेल कम्पनियां उपभोक्ताओं के पीएमयूवाई से जुड़े बैंक खाते में घरेलु गैस के सिलेण्डर की राशि एडवांस में जमा कराएगी। उपभोक्ता यह राशि निकालकर गैस एजेन्सी पर बुकिंग के माध्यम से सिलेण्डर प्राप्त कर सकेगा। दो सिलेण्डर बुकिंग के मध्य न्यूनतम 15 दिन का अंतर होना चाहिए। तेल कम्पनियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से गैस सिलेण्डर का स्टॉक नहीं रखें। तेल कम्पनियों ने आमजन को आवश्वस्त किया है कि गैस सिलेण्डर की कोई कमी नहीं है। badhtikalam.com