कोरोना संकट में 31 हजार रुपए का मिला सहयोग, जरुरतमंदों तक प्रतिदिन पहुंचाया जा रहा है खाना

कोटा। कोरोना महामारी के चलते पिछले माह से रेलवे स्टेशन इलाके के शिवाजी कालोनी में एक समाज सेवी संस्था द्वारा संकट की घडी मे गरीबों व जरुरतमन्दों को लगभग 350 से 400 पैकेट खाना तैयार कर भीमगंजमंडी क्षेत्र, बांरा रोड क्षेत्र मे बांटा जा रहा है। संस्था के सहयोग करने की कामना पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन शाखा वर्कशाप कोटा के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों के व्हाट्सएप के जरीए एक मैसेज द्वारा सहयोग की अपील की गई। कुछ ही समय में यूनियन के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों द्वारा जिससे जो बना राशि देने की सहमति व्हाट्सएप पर दी गई। इसी क्रम में शनिवार को वर्कशॉप शाखा के अध्यक्ष प्रदीप चावला, सचिव अरविन्द सिंह, अब्दुल सलाम, प्रशान्त गौतम, नजीर मोहम्मद, तुलसी राम, नाथूसिंह, संतोष कुमार द्वारा जहाँ भोजन तैयार किया जाता हैं वहां जाकर प्रथम सहयोग रुपए 31 हजार रुपए दिये गए। इस सहयोग को अभी जारी रखा जाएगा। यूनियन का अनुरोध है कि थोडा सा दान का अंश किसी गरीब, जरूरतमन्द का पेट भर सकता है। संकट की घडी में आपके सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।