कोरोना संकट: पूर्व विधायक ने वजीरपुर क्षेत्र के लोगों से जाने हालात

गंगापुर सिटी। वैश्विक संकट कोरोना महामारी के चलते पॉजिटिव केस आने के कारण जीरो मोबिलिटी व कफ्र्यू लागू होने के पश्चात पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा वजीरपुर व गंगापुर तहसील के अन्तर्गत आने वाली विभिन्न पंचायतों में रह रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं व आम ग्रामवासियों से दूरभाष पर वार्ता की। कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि जिन ग्राम पंचायतों में जिन राशन विके्रताओं को प्रशासन द्वारा जिम्मेदारी दी गयी है उनके द्वारा सही समय पर खाद्य सामग्री नहीं पहुंचाई जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक गांव में जो एक-दो दुकाने हैं। उनके पास आवश्यक खाद्य सामग्री की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, जिससे उनके द्वारा ग्रामवासियों से अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। आमजन को ऐसे में दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
पूर्व विधायक गुर्जर ने सवाईमाधोपुर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा से दूरभाष पर वार्ता कर दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से अवगत कराते हुए समस्या के समाधान का आग्रह किया। जिला कलेक्टर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थिति में सुधार लाने के लिये आश्वस्त कर जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा। साथ ही पूर्व विधायक गुर्जर ने जीरो मोबिलिटी बामन बड़ोदा व गंगापुर नगरपरिषद क्षेत्र के अनुसूचित जाति की बस्तियों के कार्यकर्ताओं व आम लोगों से दूरभाष पर वार्ता कर हालात जाने और समस्याओं के बारे में जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी जिला कलेक्टर से बात की, जिस पर कलेक्टर द्वारा शीघ्र समाधान कराने के लिये आश्वस्त किया गया।