गंगापुर सेवा समिति: असहाय व निर्धनों को मिल रहा भोज, गायों को चारा

गंगापुर सिटी। गंगापुर सेवा समिति सदस्यगणों द्वारा प्रशासन की मांग के अनुसार सोमवार को भोजन के पैकेट भिजवाये। गायों को हरा चारा एवं सब्जियां समिति सदस्यों द्वारा खिलाया जा रहा है।
गंगापुर सेवा समिति के अध्यक्ष विधायक रामकेश मीना एवं सेवा समिति के सभी पदाधिकारीगणों ने गंगापुर शहरी क्षेत्र में पशु-पक्षियों के पीने के पानी के लिए रखी टंकियों में पानी उपलब्ध करवाया गया। प्रतिदिन टंकियों की सफाई करवाकर शुद्ध पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जावेगा। गंगापुर सेवा समिति द्वारा मवेशियों को हरा चारा, पक्षियों को दाना लगातार डाला जा रहा है। इस कोरोना माहमारी के दौरान गंगापुर सेवा समिति एक ऐतिहासिक कार्य करते हुए जनसेवा का कार्य कर रही है।
गंगापुर सेवा समिति राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अपील अनुसार निरन्तर पशु-पक्षियों को हरा चारा, चुग्गा, दाना, पीने का पानी उपलब्ध करा रही है। सेवा समिति के अध्यक्ष विधायक रामकेश मीना ने कहा कि जाति-धर्म एवं राजनीति से ऊपर उठकर इस माहमारी से हमें मिलकर मुकाबला करना है। विधायक रामकेश मीना ने गंगापुर सिटी में जितनी भी संस्थाऐं राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक एवं सेवाभावी लोग इस माहमारी में आम जनता के लिए अपना जो सहयोग कर रह हैं, उनका आभार जताया।
विधायक ने सभी नागरिक को सरकारी दिशा-निर्देशानुसार अपने कार्यों को करने एवं सोशल डिस्टेंस बनाये रखने को कहा। अपने चेहरे पर मास्क पहनना अनिवार्य है। साथ ही घरों में साबुन से बारबार हाथ धोवें तथा सैनेटराइज भी करें।
इस अवसर पर सेवा समिति के सदस्य संतोष दुबे, वीरेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश धर्मकांटा, हनुमान लोहे वाले, विजय ठाकुरिया, एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा, सुरेंद्र विजयवर्गीय, विकेश खण्डेलवाल, पंकज मंगलम, कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल), गिरधारी ठेकेदार, सौरभ बरडिया, राजकुमार महस्वा, मदन पचौरी, वैद्य कालूराम मीना, कैलाशचन्द मीना, रवि मंगल, सुरेन्द्र मित्तल, मदन मण्डी उपस्थित थे।