गंगापुर सिटी। कोरोना वैश्विक महाकारी के चलते अस्थाई फल-सब्जी मण्डी केन्द्रीय विद्यालय के पास पहुंचकर विधायक रामकेश मीना द्वारा फल-सब्जी मण्डी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मण्डी सैकेट्री को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस वैश्विक महामारी के समय गंगापुर सिटी में जीरो मोबिलिटी कफ्र्यू के कारण आम जनता की समस्याओं का किस तरीके से अच्छे से अच्छी सुविधाएं दे सकते हैं इसके लिए उन्होंने फल-सब्जी के थोक व्यापारियों व घर-घर फल एवं सब्जी पहुंचाने वाले विक्रेताओं से बातचीत कर मण्डी सचिव को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
विधायक ने अस्थाई मण्डी में छाया-पानी की उचित व्यवस्थाएं, समय-समय पर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव और जो भी मण्डी में व्यापारी, मजदूर एवं खरीददारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करने, मास्क पहनने, सेनेटराइज का प्रयोग करने के लिए अनुरोध किया। घर-घर सब्जी-फल की सप्लाई देने वाले विके्रताओं से अनुरोध किया कि वो सरकारी एडवाइजरी का पूर्ण पालन करें एवं सब्जी-फल विक्रय करते समय जनता से मास्क प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग करने पर ही फल-सब्जी विक्रय करें।