परशुराम जयंती 25 को: घर बैठे चित्रकला प्रतियोगिता में लें हिस्सा

सभी समाज के बंधु हवन करें, दीपक जलाएं, ड्रॉइंग करें, धूमधाम से मनाएं परशुराम जयंती
गंगापुर सिटी।
ब्राह्मण समाज गंगापुर सिटी की ओर से 25 अप्रैल को श्री परशुराम जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। चूंकि इस समय देश में कोरोना के कारण लॉक डाउन चल रहा है। अत: इसको ध्यान में रखते हुए परशुराम जयंती के सभी कार्यक्रम अपने घरों पर ही आयोजित किए जाएंगे।
ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया कि 25 अप्रैल को सुबह साढ़े सात बजे से 9 बजे के बीच या दोपहर 12 बजे बाद अभिजीत मुहूर्त में प्रत्येक ब्राह्मण परिवार अपने-अपने घरों पर यथासंभव हवन का कार्यक्रम रखें, जिसमें ब्राह्मण समाज के आराध्य देव श्री परशुराम भगवान से देश एवं संपूर्ण विश्व को कोरोना की महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करें। साथ ही उन्होंने बताया कि परशुराम जयंती के दिन ही रात्रि सवा आठ बजे अपने घरों पर भगवान परशुराम की आरती करें एवं पांच या 11 दीपक अपने घर के बाहर रखें।
पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्यों के सामूहिक सुझाव को ध्यान में रखते हुए इस दिन एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया है, जिसमें कक्षा दस तक के विद्यार्थी कनिष्ठ वर्ग में तथा कक्षा 11 से स्नातक तक के विद्यार्थी वरिष्ठ वर्ग में माने जाएंगे।
मीडिया प्रभारी धनेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समाज के बालक-बालिकाओं को अपने घर पर ही एक ड्रॉइंग शीट पर भगवान परशुराम जी का चित्र बनाना है। उस ड्रॉइंग शीट पर अपना नाम, वर्ग, आयु, घर का पता एवं मोबाइल नंबर लिखना है। उस चित्र का फोटो खींचकर कनिष्ठ वर्ग के संभागी को 8385005280 पर तथा वरिष्ठ वर्ग के संभागी को 9079272614 पर व्हाट्सएप करना है। दोनों वर्गों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले संभागियों को प्रमाण-पत्र तथा पारितोषिक प्रदान किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी शर्मा ने बताया कि इस बार लॉकडाउन के चलते कोई भी सार्वजनिक समारोह नहीं किया जा सकता लेकिन फिर भी परशुराम जयंती का महत्व किसी भी प्रकार कम ना हो, इसके लिए इन परिस्थितियों में हमें अपने घर पर ही रहकर उक्त समारोह को हर्षोल्लास से मनाना है। सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए एक-दूसरे को परशुराम जयंती की शुभकामना संदेश और अन्य कोई ऐसी गतिविधियां जो आप इस अवसर पर अपने घर पर करना चाहते हैं उसे अन्य लोगों तक व्हाट्सएप के माध्यम से भेजें और इस त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनाएं।